logo

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकली कलश एव पोथी यात्रा,

नीमच। स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित स्व.रामदयालजी वर्मा परिवार द्वारा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक स्थानीय पुराना हाट मैदान, सब्जी मंडी के पास स्थित श्री स्वर्णकार समाज मांगलिक भवन में 7 दिवासिय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक मथुरा निवासी कथा प्रवक्ता संजयकृष्णजी उपाध्याय अपने मुखारविन्द से श्रोताओं को कथा श्रवण करायेंगे।जिसको लेकर रविवार को विकास नगर से कलश एव पोथी यात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल स्वर्णकार धर्मशाला पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भागवत कथा प्रारंभ की गई,उक्त मामले में प्रो. राधेश्याम वर्मा, डॉ. जगदीश वर्मा व भरतकुमार वर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुभारम्भ पर 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे एलआईसी ऑफिस के पीछे विकास नगर से कलश यात्रा निकाली गई जो स्वर्णकार मांगलिक भवन पहुँचकर भागवत कथा में परिवर्तित  हुई, भागवत कथा महोत्सव में 23 जुलाई को भक्ति भागवत महिमा, परिक्षीत व सुकदेव चरित्र, 24 जुलाई को दशावतार, कपिल, ध्रुव व भक्त प्रहलाद चरित्र, 25 जुलाई को समुद्र मंथन व वामन अवतार,26 जुलाई को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 27 जुलाई को गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग, 28 जुलाई को रासलीला,रूकमणी विवाह व होली महोत्सव, 29 जुलाई को सुदामा चरित्र व भागवत पूजन तथा 30 जुलाई को हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा के विश्राम किया जाएगा।

Top