logo

21 विद्वान पंडितों द्वारा महा रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन निकली कावड़ यात्रा, हुए धार्मिक आयोजन

नीमच। श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति उदय विहार नीमच के तत्वाधान में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर उदय विहार पर 21108 पंचमुखी रुद्राक्ष सिद्दी अभिषेक का आयोजन रविवार को किया गया। इसको लेकर मंदिर समिति व कॉलोनी वासि महिलाओ द्वरा माधोपुर की बालाजी से कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा माधोपुरी बालाजी से प्रारंभ होकर महू रोड होते हुए उदय विहार श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां कावड़ यात्रा का समापन किया गया। तत्पश्चात ज्योतिषाचार्य पंडित लक्ष्मण शर्मा ज्योतिषाचार्य पंडित प्रेम प्रकाश गौड़ ओर 21  विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राक्ष सिद्धि अभिषेक संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के 21 विद्वान पंडितों द्वारा पंचमुखी पार्थिव रुद्राक्ष शिवलिंग का समस्त शिव भक्तों के कल्याण के लिए सरसों के तेल से महा रुद्राभिषेक किया गया साथ ही कार्यक्रम के अंत में उज्जैन के बाबा महाकाल की तर्ज पर महाआरती भी यहां आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल और कोषा अध्यक्ष बृजेश जैन द्वारा बताया गया कि श्रावण मास और अधिक मास का यह योग 19 साल बाद बना है जिसको लेकर 21 विद्वान पंडितों द्वारा श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में21108 पंचमुखी रुद्राक्ष सिद्धि अभिषेक का आयोजन किया गया है आयोजन समाप्ति के बाद यह सिद्ध रूद्राक्ष आम नागरिकों को समिति के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

Top