logo

कार की टक्कर में घायल मासूम की हालत बिगड़ी, गंभीर अवस्था मे उदयपुर रेफर, कार चालक  बना रहा दबाव, इलाज के रूपए देने से भी किया इनकार

नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सावन मैं बीती 8 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे गाड़ी लोहार बस्ती के बाहर खड़े दो मासूमों को कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 1868 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी घटना में दो मासूम बालक लोकेश पिता बादर सिंह उम्र 13 वर्ष और राजू पिता देवीलाल गाड़ी लोहार उम्र 10 वर्ष घायल हुए थे जिसमें घटना के 17 दिन बाद भी लोकेश की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे आज सोमवार को पीड़ित परिवार जन समाज से चंदा उगाकर गंभीर अवस्था में उदयपुर ले गए हैं लोकेश के पिता बादर सिंह ओर समाज के बापू लुहार ने बताया कि 8 जुलाई को घर के बाहर खड़े गाड़ी लोहार समाज के दो मासूम बच्चों को कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 1868 के चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमें से लोकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और कार मालिक द्वारा पहले तो उपचार के लिए सहमति दी गई थी बाद में समाज के लोगों के खिलाफ थाने पर झूठी शिकायत दर्ज करा दी गई कि कार एक्सीडेंट में उनके साथ गाड़ी लोहार समाज के लोगों द्वारा लूट की गई है जबकि हमारे बच्चे गंभीर घायल थे जिन्हें हम बड़ी मुश्किल से अस्पताल लेकर पहुंचे थे इस प्रकार झूठी शिकायत और उनके मिलने वाले लोगों के द्वारा फोन पर धमकी भी दी जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अब हम इलाज के रुपए नहीं देंगे,तुमसे जो बनपडे वह करलो, पीड़ित परिवार काफी गरीब और मजदूरी करके जीवन यापन करता है आज समाज के लोगों से रुपए इकट्ठे कर बच्चे को उदयपुर इलाज के लिए भेजा है हमारे द्वारा भी थाने पर शिकायत की गई है परंतु पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है उल्टा हम ही पर दबाव बनाया जा रहा है। वही रेफर के दौरान भी कार चालक के प्रतिनिधि के रूप में दो अज्ञात व्यक्ति आए थे और उपचार कराने का आश्वासन देकर जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज के कागज लेकर गए हैं गाड़ी लोहार समाज और पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि दोषी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बालक के उपचार के रुपए दिलाया जाए ताकि उसका उपचार बेहतर हो सके।

Top