नीमच। श्री टेडेश्वर महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के तृतीय सोमवार (24 जुलाई) को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह कावड़ यात्रा श्री नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी से कावड़ में जल भर कर रेवली-देवली, गिरदौड़ा, कॉलेज रोड नीमच सिटी के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री टेडेश्वर महादेव मंदिर नीमच सिटी पहुची।जहा नीलकंठ जे पवित्र जल से श्री टेडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया| तत्पश्चात प्रसादी का वितरण कर कावड़ यात्रा का समापन हुवा।टेड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल के सदस्य विकास बागोरा, विजय वैद्य राजू वैद्य ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि श्री टेड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में तीसरी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसके लिए सभी कावड़ यात्री सोमवार सुबह निजी वाहनों के माध्यम से श्री नीलकंठ महादेव पहुंचे थे जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा अर्चना के बाद वहां के पवित्र जल को कावड़ में भरकर कावड़ यात्रा प्रारंभ की गई यह कावड़ यात्रा रेवली देवली होते हुए नीमच पहुंची है इस कावड़ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया था मित्र मंडल की यह तीसरी कावड़ यात्रा है पहली कावड़ यात्रा में 7 कावड़िए थे दूसरी कावड़ यात्रा में 41 कावड़िए और इस वर्ष तीसरी कावड़ यात्रा भव्यता के साथ निकाली गई है जिसमें 91 कावड़ यात्री शामिल है