नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्टार सिटी कॉलोनी में सोमवार देर शाम मिस्त्री कारीगरी का काम कर रहे 62 वर्षीय वृद्ध अचानक चक्कर खाकर गिर गए जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।फिलहाल मृतक के शव को चीर ग्रह में रखा गया है जिनके शव का परीक्षण मंगल वार को किया जाएगा। जिला अस्पताल में मृतक के साथी कारीगर राजकुमार पिता पूनम चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम सिंह चौहान उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम प्रेम पुरिया गांधी सागर वर्तमान निवासी नीमच उनके साथ लंबे समय से कारीगरी का काम कर रहे थे और परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है 8 से 10 वर्ष पूर्व पत्नी की भी मौत हो चुकी है आज सोमवार को महू रोड पर स्थित स्टार सिटी में कारीगरी का काम कर रहे थे इसी दौरान देर शाम 5:00 बजे के लगभग उन्हें चक्कर आए जिस पर वह पलंग पर जाकर सो गए जब हम उन्हें उठाने गए तो वे नहीं उठे जिन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया है। वहीं उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है मृतक के शव का परीक्षण मंगलवार सुबह किया जाएगा।