नीमच। शहर के क्रमांक 2 मैदान परिसर में मंगलवार को सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में 4 जिलों की टीमों ने भाग लिया है जिसमें बालिका वर्ग में मंदसौर ने अपनी जीत दर्ज कराई है।वही अंडर 14 बालक वर्ग में रतलामन विजई रहा, प्रतियोगिता संयोजक भरत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल संभाग स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन आज नीमच के क्रमांक 2 मैदान में आयोजित किया गया है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस टूर्नामेंट में संभाग के 4 जिलों की टीमें रतलाम देवास नीमच मंदसौर की बालक वर्ग की टीमें एवं बालिका वर्ग में नीमच और मंदसौर की टीमों ने भाग लिया है बारिश के बावजूद भी सुबह से ही प्रारंभिक मेच प्रारंभ किए गए हैं बालिकाओं की टीमों ने निर्धारित समय पर नीमच और मंदसौर कोई गोल नहीं कर पाई जिसमें पेलेंट्री शूटआउट से मैच का निराकरण निकाला गया इसमें मंदसौर की टीम विजई रही,जो उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी और आगामी दिनों में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट हरदा में भाग लेगी इसी प्रकार नीमच ज्ञानोदय की टीम ने प्रारंभिक दौर के मुकाबले जीते हैं ओर बालक अंडर 14 में रतलाम विजय रहा है।ओर नीमच ओर रतलाम के बीच फाइनल मुकाबले चल रहे है।फाइनल मुकाबलों में जो भी टीम जीतेगी वह आगामी दिनों में सीहोर में होने वाले आयोजित प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी