logo

नयागाँव से शुरू होकर जिले भ्रमण कर देर रात नीमच पहुची संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा

नीमच। जिले के नयागॉव से संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण के संदर्भ में निकली समरसता यात्रा देर रात नीमच शहर पहुची. पुराने शहर नीमच सिटी क्षेत्र से प्रवेश करते हुए यह यात्रा मुख्य बाजार होते हुए शहर के भारत माता चौराहे पर पहुची जहा जन संवाद हुआ. इससे पहले मंच पर संत शिरोमणि रविदास जी की तस्वीर पर काबीना मंत्री सहित भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक और मौजूद अतिथियों ने माल्यार्पण किया जिसके बाद मंच पर मौजूद महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री और डॉ. मिथिलेश जी नागर का स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर समरता संदेश यात्रा को काबीना मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता पर आधारित समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया है. समाज के सभी लोगों को मिलजुलकर रहने और ज्ञान के मार्ग पर चलकर ईश्वर की आराधना पर बल दिया है. वहीं विधायक दिलिप सिंह परिहार ने कहा कि हम सभी रविदास जी महाराज के जीवन दर्शन को अपने जीवन में अपनाएं और समतामूलक समाज निर्माण में सहभागी बने. इस दौरान उन्होंने कॉंग्रेस पर निशाना साधते हुए लंबे समय तक सत्ता मे रहने के बाद भी जनजातियों के उपेक्षा का आरोप लगाया. वहीं कार्यक्रम मे मौजूद महामंडलश्वर सुरेश जी शास्त्री ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन चरित्र के माध्यम से समाज को बहुत कुछ प्राप्त हुआ है. हम सब एक भाव से एक होकर, मिलजुलकर रहे और प्रदेश के विकास में सहभागी बने.डॉ. मिथिलेश नागर ने संत शिरोमणी श्री रविदासजी के जीवन दर्शन को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के संदेश को जनजन तक पहुंचाने का आव्हान किया. बता दें कि प्रदेश सरकार सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण करवा रही है इसी तारतम्य में यह यात्रा जिले के नयागांव से शुरू होकर मनासा होते हुए देर रात नीमच पहुंची और सुबह मंदसौर के लिए रवाना हुई.

Top