logo

गौ सेवा समिति नीमच ने किया रेस्क्यू, जल कुम्भी में फंसी गाय को बचाई जान 

नीमच। गोवंश की सेवा में विगत लंबे समय से कार्य कर रहा गऊ सेवा दल ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुवे जलकुंभी में फंसी गाय का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई,जानकारी के अनुसार गउ सेवा दल नीमच टीम को सूचना मिली थी कि एक गाय साँवरिया मंदिर के पास नीमच सिटी पुलिया के निचे जल कुम्भी मे फंसी हुई है उसका सिर्फ मुंह दिखाई दे रहा है सूचना पर टीम के सदस्य तत्काल अपने संसधान लेकर मोके पर पहुँचे और नगर पालिका को सूचना दी गई।जिसके बाद नपा की जेसीबी भी मोके पर पहुची और गौ माता को सुरक्षित बाहर निकल कर गो वंश की जान बचाई।इस रेस्क्यू मे गऊ सेवा दल टीम के सदस्य पार्थ जोशी, कमलेश धनगर,अरविंद वाल्मिकी,भोला भाई, जोजो ठाकुर,नपा कर्मी व स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।

Top