logo

वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के शिकारी दो आरोपियों को पकड़ जेल भेजा

सिंगोली(निखिल रजनाती)। घटना दिनाक 21/07/2023 को मानसून गस्ती के दौरान सहायक परीक्षेत्र अधिकारी बाणदा मय स्टाफ राजस्व क्षेत्र में नारसिंह माता मंदिर नाईयो की डाबी के पास कुएं पर पहुंचे तो एक मृत तेंदुआ कुएं की मुंडेर पर पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना परिक्षेत्राधिकारी रतनगढ़ और उपवन मंडलाअधिकारी नीमच को दी गई जो तुरंत मौके पर पहुंचे एवं वनमंडलाअधिकारी नीमच के निर्देशानुसार प्रकरण दर्ज किया गया व तत्परता से तेंदुआ शिकारी का पता लगाने के लिए जांच प्रारंभ की जिसमें साइबर क्राइम सेल व डॉग स्क्वाड की सहायता ली गई एवं  तेंदुए का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया वहीं दुसरी ओर टीम गठित कर घटना के 72 घंटे के अंदर कड़ी मशक्कत कर जांच पड़ताल करने के बाद दो अपराधियों (1) मदन पिता जोधा भील निवासी राजपुराझॅंवर हाल मुकाम हाथीपुरा और ( 2) छीतर पिता देवीलाल भील निवासी हाथीपुरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेशकर जेल भेज दिया गया जिसमें प्रकरण क्रमांक 295/02, 21/07/2023 दर्ज किया गया।इस पूरे मिशन में वन मंडलाधिकारी शिवकरण अटोदे,उपवन मंडलाधिकारी दशरथ अखण्ड,वन परिक्षेत्राधिकारी रतनगढ़  प्रतापलाल गहलोत,वन परिक्षेत्राधिकारी जावद विपुल प्रभात कोरिया,सहायक परिक्षेत्राधिकारी बाणदा बापूलाल जी दायना कार्यवाहक वनपाल श्री राजेंद्र तुगनावत,हरिप्रसाद वनरक्षक मदन धनगर,निरंजन  पाराशर,नयन मालवीय,भूपेंद्र बैरागी,सदाशिव,अमित जैन एवं सुरक्षा श्रमिक घीसालाल,रमेश,जमनालाल ओमप्रकाश,वाहन चालक बालकिशन का सराहनीय योगदान रहा।

Top