नीमच। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा बुधवार को कारगिल दिवस मनाया गया। जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही शहीद स्मारक परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले योद्धा सेनिको द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए। जिसमें कैप्टन वली मोहम्मद ने बताया कि कारगिल युद्ध में अधिकतर गतिविधियां रात के अंधेरे में हुआ करती थी लगातार एक महीने तक चले इस युद्ध में भारत के वीर सिपाहियों द्वारा भूखे प्यासे रहकर पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था और जीत हासिल की थी इस दौरान पहाड़ियों पर कई रातों तक सैनिक सोए नही बर्फ पिघालकर पानी पिया,1 महीने तक नहाए भी नही ऐसी परिस्थिति में पाकिस्तान की चौकियां समाप्त कर वहां मौजूद गोला बारूद नष्ट किया।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार चांदमल पाटीदार सचिव कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि पाकिस्तान की गलत नीतियों के कारण 1999 में भारत-पाक का आमना सामना हुआ और अंततोगत्वा भारत की जीत हुई परंतु हमें इसकी बहुत कीमत चुकानी पड़ी है बहुत सैनिक शहीद हुए हैं एवं कई सैनिक अपंग हो गए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद शाखा नीमच द्वारा इस कारगिल दिवस को श्रद्धांजलि देने हेतु मनाया गया है जहां 26 जुलाई बुधवार को प्रातः 11:15 बजे कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया है साथ ही इस कार्यक्रम में जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था उन योद्धाओं ने अपने अनुभव भी यहां साझा किए हैं इसके साथ ही शहीद स्मारक पार्क में पौधारोपण भी शहीदों की याद में किया गया है।इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य एवं कारगिल योद्धा शामिल रहे।