सिंगोली(निखिल रजनाती)। 27 जुलाई 2023 गुरुवार को श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में रक्तदान महाअभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले रक्तदान जागरूकता के लिए रक्तदान की थीम पर क्विज एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर चुनचुन धारवाल पुत्री अर्जुनकुमार ने प्रथम स्थान,सोनम मेव पुत्री अमजद खान ने द्वितीय स्थान तथा मुस्तफा हुसैन पुत्र मोहम्मद यासीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भरतलाल,शैलेश पहाड़े तथा जावेद हुसैन कुरैशी ने किया तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ हरिप्रकाश मिश्रा तथा कार्यक्रम नोडल अधिकारी रामबाबू शर्मा ने निभाई।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।