नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति एवं बालाजी मंदिर समिति के सहयोग से अग्रवाल महिला प्रगति क्लब बघाना के द्वारा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन पंडित शंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से किया जा रहा है जिसको लेकर आज गुरुवार को उप नगर बघाना में बैंड बाजे के साथ अग्रवाल महिला प्रगति क्लब द्वारा कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई यह कलश एवं पोथी यात्रा बघाना के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल श्री बालाजी धाम पहुंची जहां श्री शिव पुराण कथा के रूप में परिवर्तित हुई। अग्रवाल महिला प्रगति क्लब द्वारा आयोजित इस कथा का प्रवाह पंडित शंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से होगा।शिवमहापुराण कथा 27 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक श्री बालाजी धाम पर आयोजित होगी।कथा के अंतिम दिन 2 अगस्त को पूर्णाहुति व महा प्रसादी के साथ शिव महापुराण विश्राम किया जाएगा।