logo

पहले हुवा गेस रिसाव फिर विद्युत बटन दबाते ही टंकी  हुई ब्लास्ट, हादसे में दम्पत्ति गंभीर घायल, उदयपुर रेफर

नीमच। जिले की जीरन तहसील अंतर्गत राजपूत मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर में आग लग गई. जब तक परिवार कुछ समझ पाता, इस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे किचन में मौजूद दम्पत्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा से जिला चिकित्सालय भेज गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों दंपत्ति को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जीरन के राजपूत मोहल्ला स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह गैस लीकेज के बाद ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक दम्पत्ति गजेंद्र पिता भवर सिंह उम्र 32 और उसकी पत्नी मनीषा उम्र 30 गंभीर रूप से झुलस गए.बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह सोनिगरा के मकान में गैस लीकेज हो रही थी, कमरे के खिड़की दरवाजे बन्द थे. इसी दौरान बिजली का स्विच ओन करने से गैस में विस्फोट हो गया जिसके बाद गजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी मनीषा गंभीर रूप से झुलस गए. दोनो को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया है।

Top