logo

दो चरणों में आयोजित हुई जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता, जिले की 108 टीमो ने लिया भाग

नीमच। पुरातत्व सांस्कृतिक व पर्यटन बोर्ड द्वारा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को दो चरणों में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई यह प्रतियोगिता शहर में स्थित सीएमराइज कन्या उमावि नीमच कैंट में आयोजित की गई है जिसमें पहले चरण में लिखित परीक्षा तो दूसरे चरण में मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया।स्पर्धा में भाग लेने के लिए 108 सरकारी व निजी स्कूलों के 324 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था जिला क्विज मास्टर जी एस धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को लेकर शासन के निर्देश अनुसार पूरी तैयारियां की गई थी सबसे पहले पंजीकृत छात्र छात्राओं को प्रातः 10:00 से 12:00 तक लिखित परीक्षा में भाग दिलाया गया है जिसमें पर्यटन पुरातत्व और संस्कृति पर आधारित 100 प्रश्न पूछे गए लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमो का चयन मैरिड के आधार पर किया गया इसके बाद दोपहर में 2.30 बजे से दूसरा चरण  6 चयनित टीमो के बीच मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया जिसमें 10 राउंड रखे गए। इस मल्टीमीडिया क्विज में तीन विजेता टीम और उपविजेता टीमों को निशुल्क टूर पैकेज के कूपन और मेडल प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर नेहा मीणा जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।श्री धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मल्टीमीडिया क्विज भोपाल से ही तैयार होकर आया था जिसका पासवर्ड  भी परीक्षा के पूर्व दिया गया था जिसके बाद वह खुला उसी समय उसका उपयोग किया गया।आज के क्विज के बाद राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता होगी जहां हर जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता उत्सव के रूप में आयोजित की जा रही है पंजीयन के अनुसार समस्त प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए।इन क्विज परीक्षा का उद्देश्य यह है कि बच्चो को मप्र के पर्यटन और ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी हो सके।

Top