logo

विधायक मारू ने सांडिया आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो के बीच मनाया अपना जन्मदिन

नीमच। जनसेवा ओर विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित विधायक मारू ने अपना जन्मदिन भी नवीन अंदाज में मनाया विधायक ने आंगनवाड़ी में बच्चों के बीच पहुँच केक काटा, कन्या पूजन किया और उन्हें उपहार देकर अपने हाथों से केक खिलाया। जिसने भी यह नजारा देखा वह विधायक मारू की सादगी की तारीफ कर रहा था आंगनवाड़ी में भी हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे की गूंज सनाई दे रही थी उपस्थित आंगनवाड़ी बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी विधायक मारू को जन्मदिन की बधाई दी।विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने अपना जन्मदिन ग्राम सांडिया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया। दोपहर करीब 3 बजे विधायक मारू आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुचे। यहां कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया और आंगनवाड़ी बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मोहनलाल पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, सरपंच बाबूलाल चंदेल, बगदीराम गुर्जर, मण्डल महामंत्री महावीर विरवाल, पंकज पुरोहित, सुरेश उपाध्यय, विनोद जोशी, श्यामलाल वसीटा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top