logo

योमे आशूरा के दिन शिया दाऊदी बोहरा समाज ने शोहदा ए कर्बला की शहादत का जिक्र कर मनाया गमें हुसैन  

नीमच। यौमे आशूरा के दिन नीमच में शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा शोहदा ए कर्बला की शहादत का जिक्र कर गमें हुसैन मनाया गया। मुल्ला अदनान नजमुद्दीन ने बोहरा बाजार की हुसामी मस्जिद में और शेख कुशई अमरावती वाला ने बौहरा कॉलोनी अमाकीने मोहम्मदिया में वाअज़ फरमाई। दाऊदी बोहरा समाज के तमाम लोग वाअज में शामिल हुए ओर रोज़ा रखकर अज़ादारी की गई साथ ही वाकए कर्बला का जिक्र किया ओर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में समाजजनों ने मातम किया।वाअज़ीन ने शहीदों की अजमत और फजीलत का बयान किया।वाअज में मुल्ला अदनान ने हमारे देश हिंदुस्तान की तरक्की अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआएं की। आशूरा के दिन टैगोर मार्ग से लेकर बौहरा बाजार तक मातमें हुसैन का जुलूस भी निकला गया ओर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की दीर्घायु की कामना की गई। जाकिरे हुसैन द्वारा नोहा ख्वानी की गई। नियाज़े हुसैन भी हुई। युवाओं और बच्चों द्वारा सबील लगाकर कर्बला के शहीदों की प्यास को याद किया ओर शरबत पानी व तकर्रूब तकसीम किया।

Top