नीमच। मोहर्रम की नौवी तारीख बीती रात शुक्रवार को शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की शहादत को बयां करती हुई कर्बला की झांकियां और ताजियों के साथ सड़कों पर अकीदत मंदो का हुजूम उमड़ा। शहर भर के ताजिए रात के वक्त सभी इमामबाड़ा से निकलकर शहर के प्रमुख बाजार पहुंचे जहां सलामी व दरूसलाम पेश किया गया। ताजिया जुलूस देर रात शहर में निकला जहां अकीदत मंदो ने ताजियों के सामने अकीदत के फूल और लोबान पेश की। इस दौरान हर तरफ सिर्फ शहादत की धून और आवाजें सुनाई दे रही थी इस मौके पर शहर के उपनगर नीमच सिटी छावनी कैंट और बघाना में ताजियों का जलसा निकाला गया कैंट में जोहर बाद से ही ताजिया अपने मुकाम से उठे अखाड़े के साथ अपने-अपने क्षेत्रों से विभिन्न मार्गों से जुलूस के रूप में ताजिए निकले। बड़ी मंडी के ताजिए के जुलूस के पीछे शहर के अनेक ताजिए शामिल हुए इसमें नीमच शहर के 6 अखाड़ों के साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में जुलूस निकाला गया जुलूस में मुस्लिम समाज के अलावा अन्य धर्म के लोग भी देखने को मिले मूलचंद मार्ग पर शहीदाने कर्बला की याद में एक तकरीर का आयोजन भी बीते कल किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए थे इसी प्रकार नीमच सिटी में देर शाम माधव गंज मोहल्ला कोर्ट मोहल्ला से अखाड़ों के साथ ताजियों का जलसा निकाला गया जो नया बाजार जूना बाजार होता हुआ अपने मुकाम पर पहुंचा। डाक बंगले के पास राजीव नगर से भी ताजियों का जलसा अखाड़े के साथ निकाला गया नगर के बघाना में भी अखाड़ों के साथ ताजिया निकाला गया जो कि बघाना में अपने परंपरागत मार्गो से निकला नीमच कैंट में रात भर ताजियों का जलसा मुख्य मार्ग पर रहा जो कि आज शनिवार को 40 नंबर चौराहा पहुंचा जहां से पुस्तक बाजार होते हुए तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार होते हुए ताजिया अपने मुकाम पर पहुंचे मोरम के अवसर पर जगह-जगह लंगर ए हुसैन का आयोजन किया गया फ्रूट मार्केट सब्जी मंडी में भी कई विभिन्न आयोजन किए गए शहर में जगह-जगह ठंडे पानी और शरबत की सबिले लगाई गई कमल चौक बोहरा गली पर कई जगह लंगर ए हुसैन और चाय कॉफी दूध कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था भी की गई।