logo

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में जिला निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर किशोर सिंह जैन तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.अक्षय सिंह बावेल द्वारा विद्यार्थियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की, उन्होंने निर्वाचन नामावली में नाम से संबंधित फॉर्म न. 6,7,8 तथा 8(क) के विषय में जानकारी दी। साथ ही पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपीएटी एव कंट्रोल यूनिट किस प्रकार स्पष्ट मतदान हेतु आवश्यक/उपयोगी है की जानकारी विद्यार्थियों को दी तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता हेतु डॉ. अक्षय बावेल द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक तथा स्पष्ट मतदान करने की शपथ  दिलवाई गई।ओर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शक डॉ जे सी आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वागत डॉ. प्रशांत मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के कैंपस एंबेसेडर कमलेश पिचोलिया भावना शिव, ईश्वर सालवी तथा गौरव शर्मा द्वारा किया गया एवम् आभार राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका साक्षी नागर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी भुनेश अंबानी, डॉ. प्रभावती भावसार, प्रो. रेखा साहू, डॉ. आयरिश रामनानी, प्रो सुनील प्रो पुष्पकांत भटनागर प्रो कोमल चौधरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक अनिल नागदा, देवेंद्र कुमार, ललित आर्य, रजनीश मालवीय एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Top