logo

सड़क दुर्घटना में घायल 40 वर्षीय व्यक्ति की उदयपुर रेफर के दौरान हुई मौत पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फोर लाइन पर बीते कल शनिवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें वह गंभीर घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मंदसौर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया था जहां नीमच के समीप उक्त व्यक्ति की मौत हो गई जिस पर उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां रविवार सुबह उसका शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार अनिल पिता राजेंद्र भाम्भी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 भम्भी चोक थाना मल्हारगढ़ बीते कल सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसे मंदसौर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते उसे उदयपुर रेफर किया गया था इस दौरान नीमच के समीप उसकी मौत हो गई जिसका शव परीक्षण आज रविवार को नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया तत्पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर आगामी कार्रवाई हेतु प्रकरण संबंधित थाने पर भेजा है।

Top