logo

मनोकामना महादेव मंदिर पर हुवा पौधारोपण

नीमच। सावन सोमवार के अवसर पर 156 वर्ष प्राचीन बैकुंठधाम स्थित मनोकामना महादेव मंदिर पर आज सोमवार को पौधारोपण का आयोजन किया गया है। इसमें बिल पत्र सहित विभिन्न फ़लदार छाया दार पौधों का रोपण कर उनको व्रक्ष बनाने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन शिव माहेश्वरी,दिलीप छाजेड़ सहित मनोकामना महादेव मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।पौधा रोपण के बाद उपस्थित जनो ने मनोकामना महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर शिव का अभिषेख किया। मंदिर समिति के सदस्य दिलीप साजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर बरसों पुराना है और श्मशान घाट के अंदर होने के बावजूद भी मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है और यहां लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिसको लेकर सावन माह में यहां महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ती है आज सावन सोमवार के अवसर पर यहां विभिन्न प्रजाति के पौधे जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में लगाए गए हैं और उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया है

Top