logo

अग्रवाल महिला जागृति समिति द्वारा अधिक मास के अवसर पर 51 लड्डू गोपालजी का 1 हजार फूलों से त्रीषोपचार अभिषेक का हुवा आयोजन

नीमच। अग्रवाल महिला जागृति समिति द्वारा अधिक मास के अवसर पर लड्डू गोपालजी का त्रीषोपचार अभिषेक पं. मनीष शर्मा द्वारा आज सोमवार 31 जुलाई को सीएसवी अग्रोहा भवन में किया गया एवं 1 अगस्त को पं. माधव रामानुजन शास्त्रीजी पिपलिया मंडी वाले के मुखारविंद से पुरषोत्तम मास में भगवान लक्ष्मीनारायण का विवाह महोत्सव मनाया जाएगा।अग्रवाल महिला जागृति समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीना मित्तल व सचिव श्रीमती कांता मित्तल ने जानकारी देते हुवे बताया किअग्रवाल महिलाजागृति समिति द्वारा अधिक मास के अवसर पर 51 लड्डू गोपालजी का 1 हजार फूलों सहित अन्य वस्तुओं से त्रीषोपचार अभिषेक पं. मनीष शर्मा द्वारा आज सोमवार 31 जुलाई को सीएसवी अग्रोहा भवन में वैदिक मंत्रोउच्चरन व विधिविधाम से किया गया है साथ ही कल मंगलवार 1 अगस्त को पं. माधव रामानुजन शास्त्रीजी पिपलिया मंडी वाले के मुखारविंद से पुरषोत्तम मास में भगवान लक्ष्मीनारायण का विवाह महोत्सव मनाया जाएगा।

Top