सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के क्रम में महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले दिनांक 1 अगस्त 2023 को संपन्न किया गया।इस क्रम में कविता लेखन,गायन एवं गीत लेखन गायन प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस प्रतियोगिता में चुनचुन धारवाल पुत्री अर्जुन धारवाल ने प्रथम स्थान अरमान मोहम्मद पुत्र सादिक हुसैन ने द्वितीय स्थान एवं रानू लोहार पुत्री केसरीमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर जयसिंह यादव एवं दिनेशचंद्र सालवी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर परमलाल अहिरवार,डॉ शैलेश पहाड़े,डॉक्टर भरतलाल , हरि प्रकाश,विजय कुमार टाक,गुणबाला पाराशर उपस्थित रहे।आभार व्यक्त श्री जावेद हुसैन कुरैशी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामबाबू शर्मा ने किया।