logo

शिव महापुराण कथा को लेकर निकली कलश एवं पोथी यात्रा

नीमच। नवदुर्गा महिला मंडल एवं समस्त शिवभक्त नीमच स्कीम नंबर 36 के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित नव दुर्गा गरबा मंडल चौक पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज गुरुवार को नवदुर्गा महिला मंडल एवं समस्त शिव भक्त स्कीम नंबर 36 के द्वारा कलेक्टर चौराहा स्थित शनि मंदिर से कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई यह कलश एवं पहुंची यात्रा बैंड बाजों की धुन पर शनि मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची जहां प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित नरेंद्र जी शास्त्री कचोली वालों के मुखारविंद से दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित हुई। बता दें कि यह सात दिवसीय शिव महापुराण कथा आज गुरुवार से प्रारंभ होकर आगामी 9 अगस्त तक चलेगी और 9 अगस्त को ही कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कर कथा का विश्राम किया जाएगा।

Top