logo

निजी व खाली प्लाटों में गाजर घास और गंदगी का अंबार, नालों में जमी जलकुंभी से भी नही मिली निजात

नीमच। शहर में आने वाले अधिकतर वार्डो में निजी व खुले प्लाटों में गाजर घास और गंदगी का अंबार लगा हुआ है साथ ही बसरो पुरानी समस्या नालों में जमी जल कुम्भी से भी नपा शहर वासियों को निजात नही दिला पाई।जिसके कारण कई बार मवेशी भी जल कुम्भी में फस जाते है यही नही विगत दिनों नीमच सिटी क्षेत्र में नाला गहरी करन के दौरान भी जेसीपी भी जल कुम्भी में फस गई थी जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।नालों में जल कुम्भी के कारण कई बार अति बारिश में जल भराव की स्थिति भी बन जाती है।इसी प्रकार खुले प्लाटों में भी गाजर घास व गन्दगी के कारण क्षेत्र वासी खासे परेशान है और कई बार शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।निजी व खाली प्लाटों में गाजर घास एवं कचरे के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे मलेरिया और डेंगू का डर क्षेत्रवासियों को सता रहा है ओर जहरीले जानवर भी गंदगी के बीच होने से घरों में घुसने का डर बना हुआ है क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि निजी व खाली प्लाट मालिकों  के विरुद्ध नगरपालिका को चलानी कार्रवाई करनी चाहिए और क्षेत्र में फैल रही गंदगी और मच्छरों से निजात दिलाना चाहिए।।उक्त मामले में शहर के बघाना निवासी कापिल शर्मा ने बताया कि शहर के अधिकतर वार्डो में खाली प्लाट है जहां बारिश के दिनों में हर साल बड़ी-बड़ी गाजर घास जाती है और खाली प्लाटों में आसपास के निवासी गंदगी फैलाते हैं जिसके कारण क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं और गाजर घास अधिक बड़ी होने के कारण अंदर जहरीले जानवर भी होने से घटना का अंदेशा बना हुआ है। नगर पालिका को खाली भूखंड में भी साफ सफाई और दवाई का छिड़काव करना चाहिए साथ ही प्लाट मालिक को भी चालानी कार्रवाई कर सफाई रखने हेतु हिदायत देनी चाहिए। इसी प्रकार जवाहर नगर निवासी सतीश पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अधिकतर प्लाटों में गंदगी और गाजर घास के कारण क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं वहीं शहर के आसपास के नालों में भी जलकुंभी की समस्या जस की तस बनी हुई है जलकुंभी के कारण मवेशी नालों में फंस जाते हैं इसके अतिरिक्त जहरीले जानवर भी नालों से घरों में प्रवेश करते हैं और अति बारिश के कारण नाले के आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है हालांकि नगरपालिका हर वर्ष जलकुंभी की सफाई करती है परंतु जलकुंभी समस्या का स्थाई निराकरण अब तक नहीं निकल पाया है।

Top