नीमच। जिले के जीरन थानांतर्गत आने वाले ग्राम उगरान में कुवे के अंदर एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जीरन पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुवै से बाहर निकाला गया तत्पश्चात पीएम के लिए शव नीमच जिला असपताल लाया गया है।जिला अस्पताल में परिजनों राजु कीर,प्रकाश कीर व कमल सिंह द्वरा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम उगरान निवासी गोपाल पिता रामलाल कीर उम्र 40 वर्ष बीती रात घर से निकला था जिसका शव शुक्रवार को गांव के ही पास दशरथ पिता भेरु लाल के कुएं में मिला था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई थी इसके बाद हम मौके पर पहुंचे जहा कुवे के बाहर गोपाल की चप्पल मिली उक्त घटना की जानकारी हमारे द्वारा जीरन पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और कुएं में अधिक पानी होने के कारण मोटर से कुएं का पानी खाली कर गोपाल के शव को बाहर निकल गया।परिजन ने बताया कि मृतक गोपाल का किसी से भी कोई वाद-विवाद नहीं था और उसके गले में एक रस्सी भी बंधी हुई है इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या हुई है परिजनों ने मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।कुएं में लाश होने की सुचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। और मौके का पंचनामा बनाकर शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के गले मे लगभग 15 फिट रस्सी बंधी हुई थी, मौके पर थाना प्रभारी के एल डांगी, सब इंस्पेक्टर आरसी खंडेलवाल व बीट प्रभारी चेनसिंह सोलंकी ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।