नीमच। जिले के सिंगिली तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम उमर के समीप शनिवार दोपहर एक केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु हादसे में दो मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।जानकारी के अनुसार ग्राम उमर स्थित मुख्य मार्ग पर इंदौर से जयपुर के लिए जा रहा कैले से भरा ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीबी 6879 असंतुलित होकर पलटी खा गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई ओर मोके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रक पलटने से हरा-भरा पेड़, दो बाइक और यहां मोजूद लुहार की दुकान दार बाबू लौहार द्वारा बनाए गए दरवाजे सहित अन्य सामग्रियां क्षतिगस्त हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि, कार चालक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ था।