logo

विहिप बजरंग दल द्वारा निकाली गई चौथी भव्य कावड़ यात्रा, स्वांग धारी बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र

नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बघाना में रविवार को चौथी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है।विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्रावण मास के अवसर पर 6 अगस्त रविवार को जायसवाल कॉलोनी स्थित पुलकितानंद महादेव मंदिर बघाना से चौथी विशाल कावड़ यात्रा बेंड बाजो की धुन पर निकाली गई है यह कावड़ यात्रा धनेरिया रोड, अहीर मोहल्ला,संतोषी माता की गली,अहीर व्यायामशाला, फतेह चौक, होली चौक, पुलिस चौकी, श्री राम चौक से बाबा रामदेव मंदिर होते हुवे रेलवे फाटक पर स्थित श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर पहुची जहा मां नर्मदा त्रिवेणी के पवित्र जल से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया जिस के बाद भव्यमहाआरती की गई। कावड़ यात्रा में स्वांगधारी बच्चे बाबा भोलेनाथ का स्वरूप धारण किए हुए शामिल थे जो आकर्षण का केंद्र रहे। कावड़ यात्रा बैंड बाजों के साथ बम बम भोले का जय घोष करते हुए बघाना के मार्गो से गुजरी। कावड़ यात्रा में हिंदू शूरवीर महाराणा छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में स्वांगधारी भी शामिल थे।

Top