नीमच। श्रावण और अधिक मास के अवसर पर वृंदावन कॉलोनी वासियों ने रविवार को दूसरी कावड़ यात्रा का आयोजन किया है जिसको लेकर वृंदावन कॉलोनी स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा महू रोड स्थित माधोपुरी बालाजी मंदिर पहुंची जहां से जल भर कर पुनः डीजे की धुन पर यह कावड़ यात्रा वृंदावन कॉलोनी स्थित गुप्तेश्वर महादेव पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए कॉलोनी वासी किरण शर्मा ने बताया कि 19 साल बाद श्रावण मास और अधिक मास का सिय्योग बना है उसी परिपेक्ष में आज प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कॉलोनी वासियों के सहयोग से दूसरी कावड़ यात्रा निकाली गई है पहले वर्ष इसकावड यात्रा में पांच कावड़ शामिल थी इस वर्ष दूसरी कावड़ यात्रा में लगभग 11 कावड़िये शामिल हुए हैं यह कावड़ यात्रा वृंदावन कॉलोनी स्थित गुप्तेश्वर महादेव से प्रारंभ हुई थी जो महू रोड मुख्य मार्गो से होती हुई माधोपुरी बालाजी पहुंची।यहां से जल भरकर यह कावड़ यात्रा पुनः वृंदावन कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा ।