logo

पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न। विभन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आज रविवार को रोटरी क्लब सामुदायिक भवन नीमच में आयोजित की गई बैठक में इंदौर भोपाल उज्जैन नागदा जावरा मंदसौर शामगढ़ सीतामऊ सुवासरा गरोठ भानपुरा अहमदाबाद रामगंज मंडी भवानी मंडी भीलवाड़ा सहित अन्य शहरों से प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पोरवाल समाज की भूमिका पर अंतिम मुहर भी लगाई गई बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने की वही विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महासभा अध्यक्ष रामविलास संघवी पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया मोहनलाल गुप्ता पिपलिया मंडी राजेंद्र संघवी देवास अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल जावरा जगदीश चौधरी अध्यक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट, सौरभ रत्नावती अध्यक्ष कुटुम सहायक संस्था, अध्यक्ष युवा संगठन देवीलाल पोवाल,अध्यक्ष पोरवाल बैंक कार्यकारिणी शामगढ़ श्रीमती सुनीता महिला मंडल जिला अध्यक्ष, प्रकाश मंडवारिया नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष मंदसौर अध्यक्ष कैलाश मंदलियां, अध्यक्ष पोरवाल समाज समिति नीमच विशेष रूप से मौजूद रहे। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज रोटरी क्लब में संपन्न हुई है जिसमें इंदौर भोपाल उज्जैन नागदा जावरा मंदसौर शामगढ़ सीतामऊ सहित कई अन्य जिले से प्रतिनिधि शामिल हुए हैं बैठक में पोरवाल समाज की ओर से आगामी चुनाव में विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने हेतु चर्चा की गई है इसके अतिरिक्त महासभा द्वारा मंदसौर में पोरवाल धाम के निर्माण पर अंतिम चर्चा एवं समिति का गठन महासभा की सदस्यता महासभा एवं स्थानीय नगर इकाइयों के चुनाव पोरवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन करने एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी से 2023 के विधानसभा चुनाव में पोरवाल समाज के प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु भी चर्चा की गई है।

Top