नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जंनोद के समीप रविवार दोपहर सवारियों से भरा एक पिकअप वाहन पलटी खा गया घटना में 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई।वहीं पिकअप में सवार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें पहले रामपुरा चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था के चलते सभी को नीमच रेफर किया गया यहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सैनी बाई पति प्रेम जी बंजारा उम्र 70 वर्ष, ममता पति दिलीप बंजारा उम्र 34 वर्ष, नितेश पिता दिलीप बंजारा उम्र 7 वर्ष, विक्रम पिता जगदीश बंजारा उम्र 38 वर्ष, सभी निवासी ग्राम भागल बुजुर्ग पिकअप वाहन में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी रामपुरा से जंनोद के बीच सड़क पर सांप को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया इस घटना में सैनी बाई पति प्रेम जी बंजारा की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।