सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सिंगोली के शिव भक्तों द्वारा 07 अगस्त को सावन के पाँचवें सोमवार के सुअवसर पर तिलस्वां महादेव कुंड का शुद्ध जल भरकर भुतेश्वर महादेव मंदिर भूतभावन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।कावड़ यात्रा तिलस्वां से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर कास्या,फुँसरिया होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए 11:00 बजे सिंगोली पहुंची जहाँ कावड़ यात्रा का जगह-जगह भोले के भक्तों द्वारा स्वल्पाहार कराते हुए स्वागत अभिनंदन किया गया।इस वर्ष कावड़ यात्रा के प्रति महिलाओं में भी अपार उत्साह देखा गया महिला शक्ति द्वारा भी कावड़ को अपने कंधे पर उठा भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया।इसके अलावा भी राजस्थान से तिलस्वां पहुंचे रावतभाटा,श्रीपुरा भूंजर,प्रतापपुरा के शिवभक्तों द्वारा भी तिलस्वां के पवित्र कुण्ड से कावड़ में जलभर कर अपने-अपने ग्राम के शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर हर बीमारी से मुक्त कर खुशियाली और अच्छी वर्षा की कामना की गई।