logo

आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन संपन्न

नीमच(निखिल रजनाती)। शाला प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग संकुल केंद्र बालक कुकड़ेश्वर अंर्तगत आज आजादी अमृत महोत्सव आयोजन रखा गया जिसमें सभी बच्चों ने पंक्ति बनाकर हाथो में तिरंगा थामे राष्ट्रभक्ति से भरे नारे लगाते हुए पूरे ग्राम में रैली निकाली गई साथ ही रैली का समापन शाला में ध्वजारोहण के साथ किया गया साथ ही राष्ट्रगान किया गया और शाला के बच्चों को व नागरिकों से भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की अपील करते हुए उनके हितों के बारे में जानकारी दी गई।बच्चों से भी अपने अपने विचार प्रकट किए गए साथ ही राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित किया गया तथा हमारे परिवेश को साफ स्वच्छ बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में शाला प्रधान अध्यापक समरथगिरी गोस्वामी ने सभी को शपथ दिलाई और आजादी अमृत महोत्सव अयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए साथ ही प्रबंधन समिति सदस्य व अध्यक्ष्य गंगाराम मालविया ने सभी बच्चों को शाला स्वच्छ बने इस हेतु अपने विचार प्रकट किए।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता मालवीय साहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षक अशोक धनगर ने किया व आभार शाला प्रधान समरथ गिरी गोस्वामी ने व्यक्त किया।

Top