logo

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी भील समाज ने निकाली विशाल रैली, मणिपुर की घटना को लेकर भी जताया आक्रोश

नीमच। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को नीमच में आदिवासी भील समुदाय द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया चल समारोह में आदिवासी भील समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में हाथों में तीर कमान लिए डीजे की थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे यह चल समारोह शहर के दशहरा मैदान से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्गो से होता हुआ मनासा नाका स्थित शबरी आश्रम पर पहुच कर आम सभा के रूप में तब्दील हुवा।इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के भील समाज के आदिवासी रैली में शामिल हुए थे यह रैली नीमच के दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्ग विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फवारा चौक, मेसी शोरुम चौराहा, डाक बंगला,  मनासा नाका होते हुए शबरी आश्रम पर पहुंची है जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान मणिपुर की घटना को लेकर आदिवासियों ने विरोध भी जताया है। वाहन रैली में सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां भी समाजजनों ने उठा रखी थीं। उसके साथ ही देश में एक आदिवासियों का अलग भील प्रदेश बनाए जाने की मांग को लेकर भी भील प्रदेश लिखे झंडे  समाजजनों ने लिए हुए थे। सुरक्षा के मद्दे नजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी रैली के आगे और पीछे चल रहा था। समाज के सदस्य रोहित भील मैं जानकारी देते हुए बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लगभग 150 देशों में एक साथ विश्व आदिवासी दिवस विशाल स्तर पर मनाया जा रहा है जिसको लेकर चल समारोह और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसके साथ ही मणिपुर की घटना को लेकर भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तहसील और जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में भील आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं और विशाल चल समारोह दशहरा मैदान से प्रारंभ हुआ है चल समारोह में संयुक्त राष्ट्र संघ और भील समाज एवं आदिवासी प्रदेश के झंडे भी हमारे साथ शामिल है चल समारोह शबरी माता आश्रम पहुचा जहां सभा का आयोजन किया गया और मणिपुर की घटना का विरोध मंच से भी किया गया। सभा के बाद एक ज्ञापन भी मणिपुर की घटना को लेकर समाज जनों द्वारा सोप जाएगा।

Top