logo

75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर सरवानिया बोर में पौधरोपण कार्यक्रम व शहीदों को किया याद

नीमच। 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत नेवड़ के अंर्तगत ग्राम सरवानियाबोर में बुधवार को मांगलिक भवन पर वसुधा वंदना योजना के तहत पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा 75 पौधे अगल अगल स्थान पर रोपित किए जाएंगे और आज 25 पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों को रोपित कर वातावरण को स्वच्छ बनाना है।जिससे स्वच्छता बनी रहे। 2 साल तक इनकी देख रेख कर पौधे को पानी पिलाना हैं। सरकार द्वारा इस योजना के अंर्तगत सभी पंचायत स्तर पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही झंडा वंदन कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अपित कर उन्हें याद किया गया।  इस पौधा रोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नेवड़ सरपंच पुरुषोत्तम भारद्वाज, सचिव मदनलाल धाकड़, सहायक सचिव विजय मेघवाल, उपसरपंच राधा विजय मेघवाल, मांगीलाल नायक, कमल धनगर, रामचंद्र बैरागी, गजेंद्र सिंह, बाबूलाल मेघवाल और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Top