logo

नीमच ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन का सम्मान व मिलन समारोह संपन्न, वरिष्ठ पदाधिकारि भी हुवे सम्मानित

नीमच।नीमच ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन का सम्मान व  मिलन समारोह  विक्रम हॉल माहेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों अमृतलाल नागोरी, शिव सिंह कोचेटा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं एसोसिएशन के सदस्य राकेश पप्पू जैन, संरक्षक शरद पोरवाल, अध्यक्ष परमेश्वर माहेश्वरी ,सचिव विनोद कांठेड़ द्वारा भगवान भोलेनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया गया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष परमेश्वर माहेश्वरी द्वारा दिया दिया गया जिसमें किस तरह कठिन समय में एसोसिएशन का गठन हुआ और लगभग 40 साल पुराने इस एसोसिएशन में किस तरह से नीमच में विभिन्न पदों पर रहकर आज फिर अध्यक्ष का पदभार संभाले हुए हैं उसके लिए सभी सदस्यों का उन्होंने धन्यवाद किया।  साथ ही आपने बताया कि एसोसिएशन द्वारा ऑटोमोबाइल मार्केट एवं ट्रांसपोर्ट नगर हेतु जमीन की मांग भी शासन से समय-समय पर की गई है उसके बाद एसोसिएशन के वरिष्ठ व संगठन के जनक पूर्व में कई पदों पर रहे अमृत लाल नागोरी, पूर्व में अध्यक्ष रहे एवं वरिष्ठ शिव सिंह कोचेटा एवं एसोसिएशन के सदस्य व पूर्व मे नगरपालिका अध्यक्ष रहे राकेश पप्पू जैन  का अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक शरद पोरवाल, रामकिशोर राठी अजमेर द्वारा शॉल, श्रीफल, कुमकुम तिलक लगाकर, माला ,दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मान व अभिनंदन किया गया । राकेश पप्पू  जैन ने अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के साथ  नगर पालिका में रहते हुए  ऑटो मोबाइल्स मार्केट के लिए जगह शासन द्वारा उपलब्ध कराने की कोशिश करने की बात भी बताई गई एवं संगठित होकर इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए पुरजोर भी दिया गया। शिव सिंह कोचेटा द्वारा सभी संगठन के सदस्यों को मिलजुल कर काम करने की बात कही। वरिष्ठ अमृतलाल नागौरी द्वारा पुराने दिनों को याद कर कठिन समय में एसोसिएशन का गठन करने से लेकर उस समय डायरेक्टरी बनाने हेतु और विभिन्न बातों को याद कर सभी को संगठन की मजबूती के लिए काम करने और अच्छा कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी एवं प्रशंसा की गई ।  कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया व अंत में आभार सचिव विनोद कांठेड़ ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। कार्यक्रम में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रतनलाल मालू, रामकिशोर राठी, कैलाश अग्रवाल, किशन च॔द पुर्सवानी, कमल गर्ग, अतुल पगारिया, नरेश गुप्ता, शशि पोरवाल, कमल धनोतिया, ललित गदिया, राजेश गुप्ता, अमरजीत सिंह वधवा, अनिल दुआ, पवन अग्रवाल, अनिल नागौरी, शंकर पुर्सवानी, प्रवीण पोरवाल ,दिनेश रतनावत, मोहनलाल नागदा ,रोहित कोचेटा, गौरव पोरवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Top