logo

अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई, 2 ट्रॉली रेत जप्त

नीमच। अवैध रेत भंडारण और परिवहन को लेकर खनिज विभाग द्वारा आज बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जिसमें स्पीड और पेट्रोल पंप के समीप अमित भंडारण की गई रेत पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग ने करीब 2 ट्राली रेत जप्त कर खनिज विभाग परिसर कार्यालय में खाली कराई है। बताने की दो दिन पूर्व भी खनिज विभाग ने इसी क्षेत्र मैं सड़क के दूसरे किनारे से करीब 2 से 3 ट्राली रेत जप्त की थी उसके बाद यह खनिज विभाग की दूसरी कार्रवाई है इस कार्रवाई के पीछे बताया जा रहा है कि अवैध रेत भंडारण व्यापारियों के बीच शिकायतों के चलते यह कार्रवाई हो रही है परंतु अब तक हुई कार्रवाई में रेत के कोई भी मलिक सामने नहीं आ पाए हैं। खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्रेट भंडारण को लेकर आज सुबह शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर इस प्रिंटर पेट्रोल पंप के समीप कार्यवाही करते हुए करीब दो ट्रॉली रेट जप्त कर विभाग के समीप खाली करवाई गई है अभी तक रेट मालिक सामने नहीं आ पाया है इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है और अवैध रेत भंडारण एवं परिवहन पर विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जाएगी

Top