मेरे भतीजे एवं संपत, कुशल, जयकुमार के बड़े भाई सा. सुमित के पिताजी एवं प्रियांशु के दादाजी श्री जी एल जिंदाणी (C.A.) का आकस्मिक निधन आज प्रात हो गया है। जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 10 अगस्त को दोपहर में 4 बजे निज निवास महावीर बाग से शव वाहन से निकलेगी।
शोकाकुल-
पारसमल,संपत, कुशल, जयकुमार सुमीत जिन्दाणी