नीमच। DJSG मैन एवं जिनागम ग्रुप वह जिला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 12/8/2023 को प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित रक्तदान महा अभियान के तहत दिगंबर जैन मांगलिक भवन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है मैन ग्रुप एवं जिनागम ग्रुप के अध्यक्ष सुनील पाटनी, अंकुश गोधा, सचिव जितेन्द्र जैन(बंटी), निखिल बज, शिविर संयोजक विकास जीटी एवं सचिन अग्रवाल एवं जिला प्रेस क्लब नीमच जिला अध्यक्ष राहुल जैन सचिव नवीन पाटीदार एवं समस्त जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य व पत्रकार साथियों ने आवाहन किया है की अधिक से अधिक संख्या में रक्त वीर क्रमांक 34 दिगंबर जैन मांगलिक भवन पर पधार कर इस महा अभियान में अपनी आहुति प्रदान करें। इसी के साथ जिला प्रेस क्लब नीमच रजिस्टर्ड सिंगोली, रतनगढ़, नयागांव एवं रामपुरा इकाई द्वारा शिविर स्थल पर रक्त वीरों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है।