नीमच। अचानक मौसम में आए बदलाव से ठंड काफी बढ़ गई हैं सर्द हवाओं के साथ बारिश ने सर्दी में आग में घी डालने का काम कर दिया है हालांकि दो दिन पहले ठंड काफी कम थी परंतु देर रात से अचानक शुरू हुई बारिश के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है देर रात करीब 2:00 बजे से जिले के कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया था जो सुबह तक जारी रहा जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। सर्द हवाओं के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा।जहां-तहां लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के उपाय कर रहे हैं वही बारिश की वजह से लोगों को बाहर आने जाने में भी असुविधा हो रही है मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह के हालात रहेंगे वही जैसे ही बादल छटेंगे वैसे ही सर्दी और अपना विकराल रूप बताएगी मौसम विभाग का मानना है कि नए साल की शुरुआत काफी सर्द होगी और पारा काफी नीचे जा सकता है अनुमान के मुताबिक पाला गिरने की भी संभावना व्यक्त की जा रही हैं वही शहर में आज सर्दी के मद्देनजर कई चौक चौराहों पर लोगों को अलाव से हाथ तापते भी देखा गया और सर्दी के कारण जनजीवन भी प्रभावित दिखाई दिया रोज की अपेक्षा बाजारों में आज काफी कम लोग दिखाई दिए बहराल आने वाले दिन नीमच शहर वासियों के लिए काफी सर्द हो सकते हैं।