logo

नीमच नरेश के दरबार में धूमधाम से मना एकादशी पर्व

नीमच। शनिवार को पुरुषोत्तम एकादशी नीमच नरेश के दरबार में बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई।जिसके यहां दिनभर विभिन्न आयोजन भक्तों द्वारा किए गए । पुरुषोत्तम एकादशी के अवसर पर कार्यक्रमो के अंतर्गत प्रातः महा आरती, दोपहर में महिला मंडल द्वारा कीर्तन एवं शाम को 7 बजे महा आरती एवं आरती के साथ ही भव्य ताली कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही फलियारी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा,पुरषोत्तम एकादशी के अवसर पर खटु बाबा का दिल्ली एवं कोलकत्ता के फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया।वही आज एकादशी पर बाबा के दर्शन हेतु भक्तों के लिए श्याम मंदिर के पट दिन भर खुले रहे।।

Top