नीमच। 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल इन्दौर एवं अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा रविवार को स्थानिय शिक्षक सहकार भवन में मल्टी स्पेशलिस्ट निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर आज 13 अगस्त को सुबह 11:00 सेदोपहर 02:00 बजे तक शिक्षक सहकार भवन, एल.आई.सी. रोड नीमच पर लगाया गया जिसमें करीब 700 मरीजो ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया है शिविर में कई बीमारिया जैसे की दिल की बीमारी, हड्डी रोग,मस्तिष्क रोग, सामान्य समस्या एवं यूरोलॉजी संबंधी समस्या ओ से ग्रसित मरीजो को निशुल्क परामर्श ओर उपचार किया गया।इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अविनाश मंडलोई (डीएनबी, आर्थोपेडिक्स), मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र कुमार वर्मा(एमडी, डीएम,एफएनबी),मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शुक्ला (एमएस, एम. सीएच) हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा (एमडी, डीएम) एवं जनरल फिजिशियन डॉ. मनोज जोशी (एमबीबीएस) भी इस केम्प में परामर्श के लिए उपलब्ध रहें। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत हृदय रोग एवं मूत्र रोग का उपचार भी शिविर के माध्यम से किया गया।शिविर में सभी की इसीजी और ब्लड शुगर की जाँच मुफ्त में की गई।