नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजया मित्र मंडल नीमच द्वारा 21वीं भव्य पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन 13 अगस्त रविवार को नीमच से नीलकंठ महादेव तक निकाली गई। यह भव्य कावड़ यात्रा रविवार को प्रातः 7:30 बजे तिलक मार्ग स्थित बावड़ी वाले बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई।जो सराफा बाजार घंटाघर नया बाजार बस स्टैंड नीमच सिटी रोड प्रताप चोक,नया बाजार पिपली चोक जेनदिवाकर छत्रावास होती हुई नीलकंठ महादेव पहुची।इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ीये कावड़ में जल भरकर नीलकंठ महादेव के लिए पहुंचे। जहां सभी कावड़ियों द्वारा दोपहर कावड़ में ले गए पावन जल से नीलकंठ महादेव का अभिषेक किया गया एवं शिव भजन संध्या का आयोजन किया गया।त्तपच्यात दोपहर 2:00 बजे बाद महा प्रसादी का आयोजन किया गया।