logo

सिंगोली में कांग्रेस ने मनाया 137 वाँ स्थापना दिवस

गांधी भवन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

सिंगोली।सिंगोली कस्बा स्थित गांधी भवन पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया।इस मौके पर ब्लॉक और नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने देश की आजादी महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को भी याद किया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने बताया कि देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराने और देश में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना के उद्देश्य से 28 दिसम्बर 1885 में कांग्रेस की स्थापना की गई थी।कांग्रेस नेताओं ने लगातार 60 सालों से भी ज्यादा समय तक अंग्रजों से संघर्ष किया तब जाकर देश की आज़ादी मिली।इस बीच कई बड़े नेताओं को महीनों तक जेल में रहना पड़ा,अंग्रेजों की यातनाओं को सहना पड़ा और कई लोगों को फांसी के फंदे पर भी लटकना पड़ा लेकिन कांग्रेस ने अंग्रेजों की आगे घुटने नहीं टेके।60 - 62 सालों के संघर्ष के बाद अंततः अग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जमील मेव ने भी महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने जो संघर्ष शुरू किया फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और देश को आजादी दिला कर लोकतंत्रात्मक गणराज्य की स्थापना के बाद ही दम लिया।स्थापना दिवस के कार्यक्रम के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जमील मेव के अलावा हरदेव प्रसाद सेन,ठाकुर प्रतापसिंह,पूरणमल सेन,पूर्व पार्षद अनवर हुसैन,खाजू भाई, निरंजन शर्मा,सोहन बलाई, धीरज जैन,महेश सुतार और मुराद शाह,  जाकिर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top