logo

महाविद्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं,अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर जयसिंह यादव,डॉक्टर परमलाल अहिरवार,हरिप्रकाश मिश्र,जावेद हुसैन कुरैशी,शैलेश पहाड़े,दिनेशचंद सालवी,विजयकुमार,गुणबाला पाराशर सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।उपरोक्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को महाविद्यालय में झंडा वंदन के पश्चात विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

Top