नीमच।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त के एक दिवस पूर्व 14 अगस्त को सीआरपीएफ की जन्म स्थली सीआरपीएफ परिसर से सीआरपीएफ अधिकारियों के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया यह तिरंगा रैली सीआरपीएफ परिसर से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौराहा विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फवारा चौक शिवाजी सर्कल अंबेडकर मार्ग एलआईसी चौराहा होते हुए पुनः सीआरपीएफ परिसर पहुंची। इस रैली में सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में महिला और पुरुष बटालियन व सीआरपीएफ के रंग रूट हाथों में तिरंगा लिए भारत माता का जयघोष करते हुए शहर के मध्य से गुजरे इस तिरंगा रैली में 2,000 से अधिक सीआरपीएफ जवान शामिल रहे।ओर हर घर तिरंगा फहराने व देश भक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।