नीमच। मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रूप से मंडफिया सांवरिया जी तक 105 किलोमीटर की पैदल यात्रियों का एक जत्था सोमवार दोपहर नीमच पहुंचा जहां यात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यह पैदल यात्रियों का जत्था नीमच शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नयागांव निंबाहेड़ा की ओर रवाना हुआ।यात्रा में शामिल श्याम प्रेमी नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपलिया मंडी के ग्राम रूपी से श्याम प्रेमियों का एक जत्था तीन दिवसीय पैदल यात्रा के लिए आज सोमवार सुबह 14 अगस्त को रूपी से निकला है जो करीब 105 किलोमीटर की यात्रा तय कर सांवरिया जी मंडफिया पहुंचेगा। जहां बाबा को रिझाने कीर्तन एवं अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पैदल यात्रा का यह सातवां वर्ष है और इस यात्रा में करीब 90 पैदल यात्री देश की खुशहाली सुख समृद्धि की मनोकामना को लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं।