सिंगोली(निखिल रजनाती)।आजादी के अमृत महोत्सव वाले स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगाँठ पर 15 अगस्त मंगलवार को सिंगोली में नगर के प्रथम नागरिक सुरेश जैन(भायाजी बगडा)स्थानीय नगर परिषद कार्यालय एवं सार्वजनिक समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।मुख्य नपा अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सुबह 7:30 बजे नगर परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित सार्वजनिक समारोह में 9 बजे ध्वजारोहण होगा।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व परम्परानुसार स्कूली विद्यार्थियों की रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुँचेगी जहाँ नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में परिवर्तित होगी जिसमें नगर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगडा ध्वजारोहण करेंगे।नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं सीएमओ कैलाशचन्द्र शर्मा ने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय पर्व के इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है वहीं नप अध्यक्ष भायाजी बगड़ा और उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर सभी से सहयोग का आव्हान किया है।