logo

सावन व अधिक मास के अवसर पर निकली पहली भव्य कावड़ यात्रा,हुवा भंडारे का आयोजन

नीमच। श्रवण व अधिक मास के अवसर पर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय कीलेश्वर महादेव मंदिर से पहली विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया यह कावड़ यात्रा ढोल डीजे व बेंड के साथ किलेश्वर महादेव से प्रारंभ हुई जो सीआरपीएफ रोड लायंस पार्क विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फवारा चौक बस स्टैंड होती हुई मुक्तिधाम के समीप स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां किया गया। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्य कैलाश चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में महिला मंडल व शिव भक्तों के सहयोग से पहले विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है यह विशाल कावड़ यात्रा केलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई है जो मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां अभिषेक के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा इस कावड़ यात्रा में करीब 800 से अधिक कावड़िऐ शामिल थे।

Top