नीमच। मंगलवार को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सदस्य द्वारा कैंट थाने में एक शिकायती आवेदन थाना प्रभारी अजय सारवान के दिया गया जिसमें उन्होंने क्रमांक 2 मैदान परिसर स्थित मूकबधिर छात्रावास में बनाई गई संकल्प वाटिका से लगभग 8 से 10 पेड़ अज्ञात लोगों द्वारा काटे जाने और चुराने की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। उक्त मामले में संकल्प पर्यावरण संस्था के सदस्य नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प पर्यावरण मित्र संस्थान विगत 7 वर्षों से शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग क्षेत्रों में फलदार छायादार एवं विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाती आ रही है और उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प भी संस्था द्वारा लिया गया है शहर में अधिकतर पौधे अब वृक्ष का रूप ले चुके हैं परंतु विगत रविवार को शहर के क्रमांक दो मैदान परिसर में संस्था द्वारा बनाई गई संकल्प वाटिका में से लगभग 8 से 10 पौधे जो संस्था द्वारा लगाए गए थे और उनका पालन पोषण कर उन्हें वृक्ष बनाया गया था उन्हें काटकर चोरी कर लिया गया जिसको लेकर कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी से की गई है और जांच के बाद यदि कोई भी दोषी व्यक्ति सामने आता है तो संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था उसके खिलाफ संबंधित थाने पर एफ आई आर दर्ज भी कराएगी। उक्त मामले में थाना प्रभारी अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प पर्यावरण मित्र संस्थान द्वारा एक शिकायती आवेदन दिया गया है जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा पेड़ काटकर चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई है उक्त मामले में जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।