logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा सत्र का पहला नेत्रदान

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी मध्य भारत पश्चिम प्रांत मध्य रीजन नीमच प्रमुख शाखा द्वारा विशेष सेवार्थ गतिविधि के अंतर्गत परिषद परिवार को प्रथम नेत्रदान एवं प्रांत को बीसवां नेत्रदान सदस्य जितेंद्र शक्तावत की प्रेरणा से पवार परिवार के श्री चेन सिंह पवार, रिटायर कॉलोनी, बघाना का प्राप्त हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह सुभाष चौक पर आप देशभक्ति के गीत गा रहे थे और दोपहर में अचानक यह हृदय विदारक  घटना हुई। उपरोक्त नेत्रदान में रीजनल सेक्रेटरी सेवा सुनील सिंहल, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष संदीप खाबिया, सचिव सुशील गट्टानी, मनोज माहेश्वरी एवं गोमाबाई नेत्रालय की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।उक्त जानकारी मनोज माहेश्वरी द्वरा दी गई।

Top